बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- जिले की नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों में विकास कार्यों के लिए शासन ने 21.25 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 15वें वित्त आयोग के तहत टाइड ग्रांट में जारी की गई पहली किश्त से सड़कों, नाली और नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा। दरअसल शासन की ओर से निकाय क्षेत्रों में विकास कार्यों को कराए जाने के लिए दो टाइड ग्रांट के तहत दो किश्तों में धनराशि जारी की जाती है। वर्ष 2025-26 के लिए अब शासन ने 15वें वित्त आयोग के तहत पहली किश्त जारी की है। जारी किश्त में जिले की सभी नौ नगर निकायों को 21.25 करोड़ रुपये जारी किया गया है। इसमें जिले की नौ नगर पालिकाओं को 18.04 करोड़ और आठ नगर पंचायतों को 3.20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। अब इस धनराशि से विकास कार्य कराने के लिए निकायों के अधिकारी प्रस्ताव तैयार करेंगे और इन प्रस्तावों को स्वीकृ...