रामपुर, मार्च 28 -- जिले की 1420 मस्जिदों अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी। जिसकी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। जामा मस्जिद में नमाज दोपहर 1: 30 बजे अदा की जाएगी। मस्जिद इमाम ने बताया की नमाज मस्जिद के अंदर ही होगी,सड़को पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों में तैयारियां पूरी हो गईं हैं। रमजान माह के आखिरी जुमे को होने वाली नमाज को लेकर इबादतगाहों को सजा दिया गया है। नमाज को लेकर मस्जिदों व इबादतगाहों को साफ-सफाई कर उन्हें सजाया गया है। उनकी रंगाई-पोताई भी मुकम्मल हो चुकी है। साथ ही लोगों ने भी अलविदा नमाज की तैयारियां कर ली हैं। रमजान का आखिरी जुमा होने के कारण उसे अलविदा की नमाज कहा जाता है। हालांकि रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा का खास खुतबा पढ़ा जाता है। प्रशासन ने भी अलविदा नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए...