बागेश्वर, जुलाई 11 -- बागेश्वर। जिले में इस बार मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश से जिले की 12 सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप है। कहीं मलबा आने से मार्ग बंद हैं कहीं सड़क ही बह गई है। इस कारण लोग परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी कपकोट तहसील क्षेत्र में हो रही है। चार सड़कें एक पखवाड़े से बंद हैं। इस कारण राशन और गैस की किल्लत बढ़ गई है। यहां नियमित समय पर गैस नहीं पहुंच रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...