हापुड़, जनवरी 3 -- हापुड़। जिले के ग्रामीण युवाओं के सपनों को अब डिजीटल पंख लगने वाले है। जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में 111 ग्राम पंचायतों में डिजीटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। इस पर कुल 4 करोड़ 44 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इन लाइब्रेरियों का निर्माण होने से ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं लोक सेवा आयोग के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने शहरों की तरफ धक्के नहीं खाने पड़ेगे। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में देहात अंचल के युवाओं को आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहरों की तरफ भागना पड़ता हैं। इससे छात्र-छात्राओं को समय के अलावा आर्थिक होनि होती है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों में ही आधुनिक शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत करने का निर्णय लिया था। जनपद हापुड़ में...