बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- जिले की 11.25 फीसदी आबादी हर माह उठा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि सुरक्षा पेंशन के लिए एक माह में 4 हजार नये लोगों ने किया आवेदन जिले की कुल 38 लाख में से 4.26 लाख लोग उठा रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा की आबादी करीब 38 लाख है। जबकि, पेंशनधारियों की संख्या 4.26 लाख है। यानि, 11.25 फीसदी से अधिक लोग वर्तमान समय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उक्त सभी लोगों को अब हर माह 400 के स्थान अब 11 सौ रुपये का भुगतान होगा। छह तरह की पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि में ढाई गुना से भी अधिक की वृद्धि हो गयी है। छह योजनाओं में तीन योजनाएं केन्द्रीय सहायता से संचालित हैं। जबकि, तीन योजनाएं बिहार सरकार अपने संसाधनों से बिना किसी केन्द्रीय सहायता के संचालित कर रह...