मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के बीच बुधवार को जिला राजद कार्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया। कहा कि इस बार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है। पिछली बार के मुकाबले इस बार पार्टी का मत प्रतिशत काफी बढ़ा है। कहा कि पिछले चुनाव में मुकेश सहनी हमारे विरोध में थे, लेकिन इस बार महागठबंधन में हैं। आईपी गुप्ता के समाज के लोगों का भी समर्थन मिला। सरकार के प्रति जनता में गहरा असंतोष और आक्रोश था, इसका भी महागठबंधन को फायदा मिला। इन कारणों से महागठबंधन के पक्ष में बड़ा जनमत बना है। कहा कि पिछली बार हम कुछ सीटों पर बहुत कम अंतर से हारे थे, इस बार उन सीटों पर बड़े अंतर से जीत होगी। 'माई-बहन मान यो...