अमरोहा, दिसम्बर 10 -- अमरोहा। जिले की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) की स्थापना प्रथम चरण में की जानी है। जिसमें अमरोहा ब्लाक की एक ग्राम पंचायत, जोया ब्लाक की 15, ब्लॉक मंडी धनौरा की छह, ब्लॉक हसनपुर की 33 एवं ब्लॉक गजरौला की 47 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जानी है। डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना के लिए चार लाख रुपये की धनराशि शासन से अवमुक्त की जाएगी। जिसमें दो लाख रुपये में से 01.30 लाख रुपये कम्प्यूटर (यूपी डेस्को के माध्यम से) आदि उपकरण के लिए तथा 70 हजार रुपये फर्नीचर (जैम पोर्टल के माध्यम से) क्रय के लिए तथा शेष दो लाख रुपये में से 90 हजार रुपये की एनबीटी से किताबें क्रय की जाएंगी। 90 हजार रुपये की अन्य प्रकाशन की किताबें क्रय की जाएंगी तथा शेष 20 हजार रुपये से डिजिटल कन्टेन्ट पर...