बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जिले की 100 से अधिक पंचायतें कर रहीं टैक्स की चोरी विभाग ने की कार्रवाई, लगाया गया दो-दो हजार रुपये का जुर्माना जुर्माने की राशि संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों व सचिवों से वसूल करने का दिया गया आदेश फोटो: पंचायत सरकार भवन : नालंदा का पंचायत सरकार भवन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि/ रमेश कुमार। त्रिस्तरीय पंचायत राज के तहत काम करने वालीं पंचायतों व पंचायत समितियों द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। विकास कार्य की राशि के भुगतान के क्रम में आयकर, जीएसटी, माल और सेवा कर, टीडीएस, खनिज सम्पदा शुल्क, श्रम उपकर की कटौती के बाद टैक्स की राशि को सरकार के खाते जमा नहीं करायी जा रही है। ऐसे में सेल्स टैक्स विभाग ने 100 से अधिक पंचायतों पर दो-दो हजार का जुर्माना लगाया...