प्रयागराज, जुलाई 9 -- पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प के साथ जिले में बुधवार को 77 लाख 71 हजार 700 पौधे रोपे गए। एक पेड़ मां के नाम-2 की थीम पर हुए इस महाभियान का हिस्सा बनने के लिए सरकारी तंत्र तो जुटा ही रहा, साथ ही आम नागरिकों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और लगाए गए पौधों की सेवा करने का संकल्प दोहराया। आजाद पार्क में हुए मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के साथ पौधरोपण किया तो वहीं सभी विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में पौधरोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सबसे पहले अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि मां हमें जीवन की हर विपरीत परिस्थितियों से बचाती ...