गोपालगंज, नवम्बर 28 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार की 10 लाख महिलाओं को 10,000 रुपए प्रति लाभुक की दर से कुल 1000 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी। राजधानी पटना में आयोजित इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोपालगंज समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। जिले में 120 जीविका दीदियों ने कार्यक्रम को लाइव देखा और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना महिलाओं को रोजगार, स्व-रोजगार और उद्यमिता की दिशा में सशक्त बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है। गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों, 44 संकुल स्तरीय संघों और 1790 ग्राम संगठनों के माध्यम से करीब 2 ला...