उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पताल में अब नर्सिंग स्टॉफ का संकट भी खड़ा हो गया है। बीते कई दिनों से इमरजेंसी वार्ड में एक स्टॉफ नर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। इससे इमरजेंसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगी हैं। हादसे के घायल व गंभीर मरीजों को 24 घंटे उपचार देने के लिए जिला अस्पताल में 30 बेड़ का इमरजेंसी वार्ड संचालित है। समूचे जिले की आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं इसी इमरजेंसी वार्ड पर टिकी हुई है। इसके बावजूद इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्थाएं दिन पर दिन बदहाल होती जा रही हैं। बीते कई दिनों से इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ एक स्टॉफ नर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे गंभीर मरीजों की देखभाल, दवाइयां देना, ड्रिप लगाना, इंजेक्शन लगाना व कागजी कार्रवाई सब कुछ ...