नोएडा, मई 1 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की आवासीय सोसाइटी में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी है। इसके लिए नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) को सर्वे कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सोसाइटी में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने और लिफ्ट पंजीकरण को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक की गई। ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सोसाइटी में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर मंथन किया गया। गौतमबुद्धनगर में वर्तमान में 40,600 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत है। इनमें सबसे कम 1850 कार एवं 6445 बाइक है। वहीं, 23041 ई-रिक्शा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अब जिला प्रशासन ने सोसाइटी में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना ...