अररिया, मई 9 -- अररिया, संवाददाता। देश के मौजूदा हालात के मद्देनजर गुरुवार को डीएम और एसपी ने एसएसबी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर विचार करना था। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार के अलावा कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं बथनाहा, कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 52वीं अररिया, प्रबंधक इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट जोगबनी, सीमावर्ती थानाध्यक्ष और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। बताया गया कि बैठक में भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी के रास्ते होने वाली गतिविधियों, तस्करी, अवैध आवाजाही और आपराधिक तत्वों की निगरानी के उपायों पर विशेष चर्चा की गई। इस ...