भभुआ, अप्रैल 6 -- पेज तीन की लीड खबर जिले की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर 250 पुलिस अफसर व 500जवान तैनात भभुआ शहर में दस ड्रोन व 150सीसीटीबी कैमरा से की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी कैमूर जिले में चार क्वीक रिपॉस टीम के 40जवान बाइक से शहर व ग्रामीण इलाको में लगातार कर रहे पेट्रोलिंग भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में रविवार को रामनवमी महापर्व की सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे-चप्पे पर 250 पुलिस अफसर व 500जवान तैनात किए गए है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर जिले में भभुआ व मोहनियां अनुमण्डल के विभिन्न थाना क्षेत्रो में संवदेनशील व अतिसंवेदनशील स्थानो पर 250सब इंस्पेक्टर ,जमादार व 500जिला पुलिस बल, गृह रक्षक जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद किए गए है। वही दो कम्पनी बीसेएफ बिहार स्पेशल आर्म्स पुलि...