औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद-गया जिला सीमा पर मदनपुर प्रखंड के खिरियावा मोड़ के समीप रविवार को व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला ने स्टैटिक निगरानी दल चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीडियो निगरानी कर्मी एवं निगरानी दल के सदस्यों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सभी गतिविधियों की समीक्षा की जिसमें वाहनों की जांच प्रक्रिया, नकद राशि, उपहार सामग्री, शराब या अन्य किसी वस्तु के अवैध परिवहन की निगरानी, जब्ती की कार्यवाही, वीडियोग्राफी तथा दैनिक प्रतिवेदन के संधारण की स्थिति शामिल थी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आचार संहिता के पूर्ण पालन हेतु सीमा क्षेत्रों पर स्थापित चेक पोस्टों पर चौकसी और निगरानी को और सुदृढ़ किया जाए। प्रत्येक वाहन की जांच ...