फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पुलिस ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस के एक हजार से अधिक जवान दिल्ली, पलवल, गुरुग्राम, यूपी के नोएडा से लगी सीमा पर नाके लगाकर व अंदरूनी क्षेत्रों में सघन जांच कर रहे हैं। संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ की जा रही है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है। यहां स्थित करीब 30 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में करीब आठ लाख कामगार कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, पलवल, गुरुग्राम, कोसी कलां, मथुरा आदि शहरों से आते हैं। इसके अलावा शहर के अधिकांश लोगों का भी किसी न किसी कार्यवश उपरोक्त शहरों में आना-जाना होता है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आमजनों की सुरक्षा को सुनिश्चित...