नवादा, अक्टूबर 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे व अंतिम चरण में 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गयी है। झारखंड व अन्य दूसरे जिले से लगी सीमाओं पर पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है। सीमा पार से हथियार व गोला बारूद, रुपया व शराब की संभावित खेप के जिले में प्रवेश को पूरी तरह से निषद्ध करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। इनका प्रवेश रोकने के लिए जिले में 15 फ्लाइंट स्क्वॉड टीम (एफएसटी) व 15 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है। इसमें जिला प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल हैं। तीन-तीन टीमों को सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त किया गया है। एसएसटी को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की सी...