सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- जिले भर में पुलिस ने हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। वाहनों के कागजात और लोगों की पहचान कर ही आने-जाने दिया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों एवं संभावित आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत एक सुदृढ़ नाकाबंदी और चेकिंग कार्य योजना लागू की गई। इस कार्ययोजना का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। जिले की सीमाओं पर बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इसके साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी गई। ऐसे लोगों की पहचान कर ही उनको आने-जाने दिया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। भविष्य में भी अभ...