बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना है। जिले के सात सीटों पर 73 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनें कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय में जमा कराई जाएंगी। वहां स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र भी बनाए गए हैं। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि जिले में कुल 21,36,781 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11,34,394 पुरुष, 10,02,349 महिला और 38 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। 06 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के उपरांत कृषि बाजार समिति बेगूसराय में ईवीएम संग्रहण कार्य के सुचारू संचालन, विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संध्या 16:30 बजे से रात्रि 23:30 बजे तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इस अवधि के दौरान आम वाहनों क...