मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को लाभुकों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले की आठ लाख से ज्यादा महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ी। जिले में मुख्य कार्यक्रम बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया। महिलाओं में इस योजना को लेकर काफी उत्साह था। कार्यक्रम में वैशाली सांसद वीणा देवी, डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, डीआरडीए निदेशक अभिजीत चौधरी, डीपीएम जीविका अनिशा, जीविका कर्मी एवं जीविका दीदियां शामिल हुईं। डीपीएम जीविका ने बताया कि जिले में चार लाख 25 हजार 928 महिलाओं को 10-10 हजार रु...