मिर्जापुर, अगस्त 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले की सहकारी समितियों से यूरिया न मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। समिति के सचिव को लाचारगी में पुलिस बुलानी पड़ी। तब जाकर किसान शांत हुए। वहीं एआर सहकारी समितियां अमित कुमार पाण्डेय का कहना है कि तीन दिन बंदी के बाद मंगलवार को समितियों से जब यूरिया का वितरण शुरु हुआ तो सर्वर डाउन हो गया। इससे ई-पाश मशीन पर अंगूठा नहीं लग पा रहा था। जिसके कारण उर्वरक का वितरण प्रभावित होने पर यह स्थिति उत्पन्न हुई। हलिया संवाद के अनुसार क्षेत्र के भटवारी डिघिया किसान सेवा सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद के लिए पहुंचे सैकड़ों किसानों ने खाद नहीं मिलने पर हंगामा कर दिए। किसानों का कहना था कि इस समय धान की फसल में यूरिया का छिड़काव करना आवश्यक हो गया है। इसके बावजूद समिति से उर्वरक नहीं मिल पा रही है। वहीं क...