सीतापुर, अक्टूबर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जिले की सभी 1,588 ग्राम पंचायतों में एनीमिया मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और धात्री को एनीमिया से बचाव के बारे में सलाह और दवाएं दी गईं। साथ ही सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम द्वारा सभी को पोषण और आहार संबंधी परामर्श भी दिया गया। शिविरों में किशारियों को आयरन की कमी से होने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी दी गयी तथा आयरन फोलिक एसिड की दवाओं के प्रयोग के विषय में भी बताया गया। इन शिविरों में 1,50,253 महिलाओं एवं बच्चियों को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खिलाई गई एवं भविष्य में खाने के लिए बांटी गई। मुख्य आयोजन परसेंडी ब्लॉक की ग्राम पंचायत राही में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों ...