लखीमपुरखीरी, मई 9 -- जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज लाभार्थियों की समीक्षा पर सीडीओ ने सख्त रुख अपनाया। सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही जिला समन्वयक और ब्लॉक समन्वयक का मानदेय रोकने को कहा। वहीं बच्चों का वजन, लम्बाई सही दर्ज न करने पर 23 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोकने का निर्देश दिया है। सीडीओ की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत महिलाओं, बच्चों का पूरा डाटा पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज कराया गया है। इसकी लगातार मानीटरिंग होती है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रो पर हर महीने शून्य से पांच साल तक के बच्चों का वजन व लम्बाई माप कर दर्ज करनी होती है। इसकी जांच यूनिसेफ कराती है। होमविजिट की स्थिति भी पोषण ट्रैकर एप से दर्ज की जाती है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने पोषण ट्र...