हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव में युवा वोटर और महिला वोटर निर्णायक भूमिका में रहेंगे। युवा वोटरों और महिला मतदाताओं में इस बार मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिला मतदाताओं का आर्थिक रूप से विकसित करने वाली सरकार के प्रति झुकाव देखा जा रहा है। वहीं युवा मतदाता रोजगार देने वाली सरकार बनाने के पक्ष में दिख रहे हैं। जिले में आठ विधान सभा क्षेत्रों में कुल 2537104 मतदाता है। इनमें महिलाओं की संख्या 1199400 है। वहीं युवा वोटरों की संख्या 47673 है। जिले के हाजीपुर,राघोपुर,महुआ सहित सभी आठों विधान सभा क्षेत्रों में युवा वोटरों की काफी संख्या बढ़ गई है। सर्वाधिक लालगंज विधान सभा में 6656 , वैशाली में 6482 वोटर बने है। वहीं राघोपुर में 6445 वोटर हैं। इसी तहर सभी विधान सभा क्षेत्रों में औसतन 5 हजार स...