सीतापुर, अगस्त 19 -- मिश्रिख, संवाददाता। मिश्रिख तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिवसीय अधिकारी प्रभारी डीएम/सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या को सरकारी भूमि पर जबरन पटान कराकर रास्ता बनाने को लेकर मना करने पर जान से मार डालने की धमकी व गाली गलौज की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की पीडित ने मांग की। ब्लॉक क्षेत्र के गांव लघुची मजरा मुडियारा निवासी राहुल शुक्ला पुत्र घनश्याम ने तहसील दिवस में बताया कि गांव के खलिहान की भूमि में गांव के ही सन्तोष, कमलेश, मिथिलेश , कुलदीप ने एक राय होकर जबरन पाटकर रास्ता बनाना शुरू कर दिया है जिसे रोकने के लिए शिकायती पत्र दिया है। सीडीओ ने राजस्व विभाग को तत्काल काम रुकवाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। सीडीओ की अध्यक्षता में मिश्रिख तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायकर्ताओं की शिकायत को सुना एवं...