बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन का पर्चा दिन के 11.00 बजे से 03.00 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। सभी निर्वाची अधिकारी की ओर से नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी एसडीएम मंझौल होंगे। इसी तरह बछवाड़ा के डीसीएलआर तेधड़ा, तेघड़ा के एसडीएम तेघड़ा, मटिहानी के डीसीएलआर बेगूसराय, बेगूसराय के एसडीएम बेगूसराय व बखरी विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम बखरी निर्वाची अधिकारी होंगे। नामांकन पत्रों को...