रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर। जिले की सभी 373 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 1 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें ग्राम प्रधानों, सदस्यों समेत क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधि शपथ लेंगे और पहली बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने बताया कि जिले की 373 ग्राम पंचायतों में कुल 3887 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...