मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले की सभी पंचायतों में वन स्टॉप केंद्र के रूप में पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे। इनका संचालन पैक्स के माध्यम से किया जाएगा। जिले में अब तक 29 पैक्सों में इन केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है। शेष पंचायतों में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इन केंद्रों को स्थापित कर संचालन की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह केंद्र किसानों के लिए खेती किसानी के अलावा खाद बीज वितरण केंद्र और मिट्टी जांच केंद्र के तौर पर काम करेंगे। साथ ही कृषि उपकरण के कस्टम हायरिंग सेंटर का संचालन भी इनके माध्यम से किया जाएगा। इसका उद्देश्य एक ही स्थान पर किसानों को सभी जानकारी उपलब्ध कराना है। दरअसल, पीएम किसान समृद्धि केन्द्र वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेंगे। यहां...