चंदौली, दिसम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, हिटी । जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू है। नियामताबाद तहसील में डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे फरियादियों की समस्या सुन रहे हैं। वहीं सकलडीहा तहसील में एडीएम राजेश कुमार और एसडएीम कुंदन राज कपूर, सीओ स्नेहा तिवारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इसी तरह सदर तहसील में एसडीएम दिव्या ओझा, चकिया में विनय कुमार मिश्र और नौगढ़ में आलोक कुमार समस्याओं को सुन रहे हैं। समाधान दिवस में सिंचाई के लिए पानी, नहरों की सफाई और राजस्व के विवादों से जुड़े ज्यादातर मामले सामने आए हैं। इस दौरान जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...