पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। डीसीओ ख़ुशीराम ने गन्ना विकास और चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार से मुलाक़ात की और समसामयिक गतिविधियों को बताया। राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सभी गन्ना किसानों को अनिवार्य रूप से प्राथमिक कैलेंडर दें। अगर कहीं कमी है तो समितियों पर लगने वाले सट्टा प्रदर्शन मेला में सही करा लें। सभी सचिव अपनी-अपनी सहकारी गन्ना विकास समितियों पर 7 से 10 दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेला लगाएं। सहकारी गन्ना विकास समिति पूरनपुर में 16 सितम्बर, बीसलपुर एवं मझोला में 18 सितम्बर तथा पीलीभीत में 19 सितम्बर से सट्टा प्रदर्शन मेला लगेगा। मेला में ग्रामवार, सर्किलवार, चीनी मिलवार स्टाल लगाए जाएंगे। सर्वे सट्टा में कोई कमी है तो उसे सही करवाए। प्रत्येक दिन आगंतुक गन्ना किसानों को आधुनिक गन्ना खेती, उन्नतिशील गन्ना किस्मो, बुवाई की विभि...