कन्नौज, दिसम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के फर्रुखाबाद रोड पर एक ईंट भट्ठा के पीछे लगभग 17 बीघा जमीन पर नगरपालिका द्वारा कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिस तरह से गौशाला का निर्माण हो रहा है। वह सबसे बड़ी और जिले की सबसे आधुनिक गौशाला बनकर तैयार होगी। आने वाले नए वर्ष में इस आधुनिक कान्हा गौशाला की शौकात क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। तकरीबन 17 बीघा जमीन में तैयार कराई जा रही इस कान्हा गौशाला का प्रस्ताव हालांकि वर्ष 2017 में तैयार किया गया था। वर्ष 2019 में इसका बजट भी स्वीकृत हो गया था। इस गौशाला के निर्माण की जिम्मेदारी जलनिगम की संस्था सीएनडीएस को सौंपी गई थी। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि जिस समय इसका स्टीमेट तैयार कराया गया था और इसके बाद जब इसका स्टीमेट शासन से स्वीकृत हुुआ। उसके बाद से निर्माण सामग्री में कई गुना...