अमरोहा, जुलाई 17 -- अमरोहा। बिजनौर जिले की नगीना तहसील क्षेत्र के गांव हुरनंगला निवासी भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल की माता भाग्यवती की श्रद्धांजलि सभा के चलते आज जिले की सड़कों पर भी वीवीआईपी मूवमेंट दिनभर जारी रह सकती है। कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी जिले की सीमा से होकर ही बिजनौर के लिए गुजरेंगे। इसको लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी अलर्ट मोड पर हैं। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जिले के गजरौला मार्ग से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के साथ ही प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, नरेंद्र कश्यप,...