मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री/ सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण अभियंत्रण एवं जल जीवन मिशन/जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़को की मरम्मत/नव निर्माणाधीन सड़को में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं डीएम प्रियंका निरंजन व सीडीओ विशाल कुमार ने केन्द्रीय मंत्री व विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया। केन्द्रीय मंत्री/ सांसद को डीएम ने बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए बिन्दुव...