बगहा, फरवरी 5 -- पश्चिम चंपारण की खिलाड़ी श्वेता कुमारी का खेलो इंडिया यूथ के लिए चयन हुआ है। फेंसिंग (तलवारबाजी) संघ के सेक्रेटरी संदीप कुमार राय ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता से होता है। इन स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए, खिलाड़ियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। खिलाड़ी को कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ी राज्यस्तर का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर दिखाने का मौका मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...