मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने एसआरआर प्रगति को बढ़ाने व किन्ही कारण से फार्म न जमा करने वाले मतदाताओं का फार्म जमा करवाने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अब तक 335839 असंग्रहणीय फार्म पाए गए है। जिनमें अधिकांश मतदाताओं ने एसआईआर गणना पत्रक भरकर नहीं दिया गया। डीएम ने कहा कि जो मतदाता पात्र है वे अपना फार्म भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दे या अपने बूथ पर जमा कर दे, अन्यथा नए मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि असंग्रहणीय फार्मो को मतदाता सूची से बीएलए व राजनैतिक दलो के पदाधिकारी चेक करवा ले, यदि किसी का नाम त्रुटिवश व किसी कारण से छूट गया हो तो उसे बीएलओ को अवगत करा दे ताकि उनका नाम म...