संभल, जून 12 -- संभल की प्राचीन पहचान 68 तीथ व 19 कूप के बाद अब प्रशासन ने एक नई पहल के तहत 'एक जिला, पांच नदियां' थीम पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले में जल संरक्षण, संवर्धन और पर्यावरण की दिशा में विलुप्त हो चुकी व अस्तित्वहीन हो रही नदियों को पुनर्जीवित करने की योजना को अमल में किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में इस महत्वाकांक्षी योजना की विस्तार से जानकारी दी। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'एक जिला, एक नदी' के आह्वान पर जिले में सोत, महावा, आरिल, वर्धमार और महिष्मति नदियों के पुनरुद्धार का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इन नदियों की पुरानी पहचान को पुनः स्थापित करने के लिए अतिक्रमण हटाने, खुदाई, पौधारोपण व सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। हाला...