हापुड़, मई 24 -- जिले के नोडल अधिकारी एवं महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश सरकार मानवेंद्र सिंह ने विकास परियोजनाओं की सच्चाई जानने के लिए धरातल पर विकास परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने निर्माणधीन पुलिस लाइन, जिला जेल, महमदपुर में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना, भटैल स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। जिले के नोडल अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने हर घर जल योजना से आच्छादित जनपद हापुड़ के गांव महमूदपुर में ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिशांसी अभियंता जल निगम ग्रामीण विनय से योजना की जानकारी मांगी। इसपर एक्सईएन ने बताया कि उच्च जलाशय 200 किली/12 मीटर क्षमता का निर्माण एवं 10.289 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर गांव में 689 नग निशुल्क पेयजल कनेक्शन कराकर दैनिक रूप से शुद्ध पेय जलापूर्ति की जा रही है। नोडल अधिकारी ...