बागपत, जून 13 -- कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार और बागपत विधायक योगेश धामा ने प्रतिभाग किया। कलक्ट्रेट सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का संजीव प्रसारण देखा गया। इस दौरान हाईस्कूल के मेधावी रुचि, सलोनी, श्रुति, सरीना, मासूम, श्रृष्टि, गौरव, विंसी भारद्वाज, कनक, नेहा कुमारी, मयंक व इंटरमीडिएट के शिवम, कृतिका चौधरी, एना तोमर, गुरुवंशी, वर्षा, अपर्णा, वंशी शर्मा, पंकज कुमार, शिया, अंशिका चौहान और सत्या कुमार को 21 हजार रुपए, टैबलेट, गोल्डमेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम पंकज वर्मा, डीआईओएस धर्मेंद्...