सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरसलोया में युवा क्लब संघ बरसलोया के द्वारा सोमवार को जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गायक रुपेश बड़ाइक के भक्ति वंदना से हुई। इसके बाद म्यूजिकल ग्रुप गुमला, भूमि झारखंड व झारखंड नागपुरी जगत के कलाकार गायिका बसंती देवी, सरिता बड़ाइक, मुन्नी देवी, गायक दीलिप गोप, रूपेश बड़ाइक, राजेश नायक, डांसर खुशबू कुमारी और सपना कुमारी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाच प्रस्तुत किया। अनिल कंडुलना ने कहा कि जतरा मेला सामाजिक एकता, सांस्कृति...