नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले के मुतैना गांव की रहने वाली महिला पहलवान अंजू ने कुश्ती की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन किया गया है। इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। रंजीत पहलवान ने बताया कि अंडर-23 राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक रांची झारखंड में किया गया। इसमें जिले के मुतैना गांव की रहने वाली अंजू ने भी हिस्सा लिया। अंजू ने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब की पहलवान मनीषा को 8-2 के अंतर से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ की पहलवान साक्षी को 10-0 के बड़े अंतर से हराया। हालांकि, अंजू को सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की पहलवान से 4-3 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में कांस्य जीतने के बाद महिला...