नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले की महिला कबड्डी टीम ने मेरठ में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) क्लस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में 156 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। कोच जितेंद्र नागर ने बताया कि मेरठ के परतापुर स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में 12 से 13 जुलाई तक बालिका वर्ग में सीबीएसई की 19वीं कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। सेमी फाइनल में मिली हार के बावजूद टीम कांस्य पदक पर कब्जा करने में कामयाब रही है। टीम ग्रेटर नोएडा के बागपुर स्थित एसबी इंटरनेशनल स्कूल में संचालित बालिका कबड्डी अकादमी में कबड्डी के गुर सीखती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...