मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले की महिलाएं 20 कन्या विवाह मंडप चलाएंगी। ये विवाह मंडन न केवल ग्रामीण स्तर पर आर्थिक बाधाओं को हटाएगा, बल्कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक नया आयाम जोड़ेगा। इन विवाह मंडपों की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगी। नवरात्र पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सौगात ने नारी शक्ति को नई दिशा दी है। सीएम ने जिले में 28 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण, 45 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास तथा 20 मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसको लेकर जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समारोह आयोजित किए गए और लाइव वेबकास्टिंग के जरिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजनों ने कार्यक्रम को देखा। जिले का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सा...