ललितपुर, दिसम्बर 27 -- भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर चले मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बीएलओ के घर-घर जाने के बावजूद जनपद में 95 हजार 431 मतदाता नहीं मिले। सदर विधानसभा में ऐसे मतदाताओं की संख्या 61 हजार 936 और महरौनी विस में 33 हजार 495 है। अब इनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद स्थित 226 ललितपुर सदर विस में चार लाख 96 हजार 961 मतदाताओं और 227 महरौनी विधानसभा में चार लाख 61 हजार 834 मतदाताओं का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया गया। इस तरह दोनों विस के कुल नौ लाख 58 हजार 795 वोटरों के एसआईआर फार्म भरवाने के लिए ललितपुर सदर विस में 543 और महरौनी में 520 बीएलओ लगाए गए हैं। दोनों विधान सभा में इतने ही बूथ हैं। दिनरात मेहनत करने के बाद इन बूथ लेवल आफीसरों ने ललितपुर सदर विस ...