भभुआ, जून 27 -- मतदान केंद्र पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का कर रहे हैं सत्यापन दावा व आपत्ति को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी करेंगे जांच (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले की मतदाता सूची हर योग्य लोगों का नाम जोड़ा जाएगा। इसके लिए मतदान केंद्र पदाधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया गया है। इसका उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल करना है, ताकि वह अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हों और सूची में नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। बिहार में पिछली बार वर्ष 2003 में गहन पुनरीक्षण किया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है क...