मुरादाबाद, फरवरी 21 -- जिले की चार खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर नाम जिले का रोशन किया है। प्रतियोगिता वाराणसी में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित हुई। इसमें 68 किलो भार वर्ग में सेजल ने गोल्ड, 76 किलो भार वर्ग में लक्ष्मी ने सिल्वर, 50 किलो भार वर्ग में नेहा और 55 किलो भार वर्ग में रेशमा ने ब्रांज मेडल जीता। मुरादाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप हासिल की। इस अवसर पर कोच गोविंद कुमार यादव व समस्त कुश्ती खिलाड़ियों ने विजेताओं को उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...