बागेश्वर, नवम्बर 20 -- बागेश्वर। जिले की दो बेटियां नागालैंड में अपने हुनर का लोहा मनवाएंगी। दोनों ही उत्तरखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। 22 नवंबर से बालिका राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता धीमापुर नागालैंड में खेली जाएगी। पांच नवंबर को आयोजित ट्रायल में इनका चयन हुआ है। टीम के कोच नीरज पांडेय ने बताया कि वर्षा आर्य व खुशबू आर्या राजकीय बालिका इंटर कालेज बागेश्वर में पढ़ती हैं। दोनों का चयन बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 22 नंबर को धीमापुर नागालैंड में खेली जाएगी। पांच व छह नवंबर को रुद्रपुर में आयोजित ट्रायल के बाद दोनों का चयन उत्तरखंड की टीम में हुआ है। इनके चयन पर विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला कीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, अध्यक्ष सुंदर रावल, सचिव ललित कनवाल, सूरज जोशी, दिलीप मेहरा, ...