संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो गई है। हालत यह है कि कहीं पर तार टूटकर गिर रहे हैं तो कहीं सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर खराब हो जा रहे हैं। ऐसे में इसका खमियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। बिजली आने-जाने की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं हो पा रही है। अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर फोन रिसीव नहीं हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बेपटरी हो गई है। प्रदेश के मुखिया व ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी जिले की बिजली व्यवस्था बदल नहीं रही है। मेंहदावल डिवीजन के तहत बनौली सब स्टेशन से जुड़े पचास से अधिक गांव के लोगों को बिजली के दर्शन नहीं हुए। आपूर्ति बाधित होने की प्रमुख वजह यह रही कि सब स्टेशन में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। जबकि इस पावर हाउस के संचालित हु...