भभुआ, अक्टूबर 29 -- चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, बक्सर और रोहतास जिलों की सीमाओं पर हो रही जांच इसके अलावा मुख्यालय के चेकनाका व सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे जवान (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने जिले में प्रवेश करनेवाली सीमाओं की निगरानी सख्त कर दी है। इस स्थलों पर स्थानीय थानों के पुलिस अफसर के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश के चंदोली, गाजीपुर, सोनभद्र और बक्सर व रोहतास जिलों की सीमाओं पर चेकनाका स्थापित कर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इन जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनकी तीन शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बैठक कर ...