श्रावस्ती, जनवरी 18 -- श्रावस्ती। सोमवार को राम जन्मभूमि पर मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जिले की प्रमुख मंदिरों को चिन्हित करके मुख्य आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है। इसके साथ ही चौक चौराहों पर आतिशबाजी की योजना बनाई गई है। मंगल कलश यात्रा निकाल कर अश्रत वितरण किया जा रहा है। वहीं मंदिरों में पूजा पाठ सुंदर कांड का पाठ व हनुमान चालीसा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को लक्ष्मननगर बाजार में राम भक्तों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम, सीता, लक्षण और हनुमान जी की झांकी निकाल कर घर घर पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इस दौरान बाजार में रथ यात्रा के साथ बाजे गाजे के साथ रामधुन पर राम भक्तों की ओर से जयकारा लगाया गया। रथ यात्रा घर घर पहुंचने पर महिलाओं ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी...