सीवान, अप्रैल 2 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शहर में एक भव्य सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 19 अप्रैल किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। रूट केयर फाउंडेशन की ओर से 19 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है। यह न केवल सीवान के गौरवशाली व्यक्तित्वों को पहचान दिलाने का प्रयास है, बल्कि शिक्षा, समाज सेवा और पत्रकारिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा। संस्थापक डॉ मंजेश पांडेय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अयोजन में चार विधाओं में समाज के श्रेष्ठ लोगों को सम़मान प्रदान किया जाएगा। पहला शिक्षा गौरव सम्मान जिले के 30 सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया जा...